
काकड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, 22 वर्षीय युवती की मौत, दो घायल
काकड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा, 22 वर्षीय युवती की मौत, दो घायल
शाहपुर। क्षेत्र के गांव काकड़ा में बुधवार को प्रधान फार्म हाउस के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षा (22) पुत्री मदन सिंह, निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना, थाना बुढ़ाना, अपने भाई अश्वनी पुत्र मदन सिंह के साथ किसी आवश्यक कार्य से स्कूटी द्वारा मुजफ्फरनगर जा रही थी। जब वे गांव काकड़ा के मेन रोड पर स्थित प्रधान फार्म हाउस के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आकांक्षा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में अश्वनी पुत्र मदन सिंह तथा अंशुल पुत्र प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी।
मृतका आकांक्षा की असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार और अज्ञात वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।











