
सोरम गांव में शुक्रवार बना मातम का दिन, अलग अलग दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल शाहपुर। शुक्रवार का दिन गांव सोरम के लिए कहर बनकर टूट पड़ा। एक ही दिन में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने
सोरम गांव में शुक्रवार बना मातम का दिन ,अलग अलग दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
शाहपुर। शुक्रवार का दिन गांव सोरम के लिए कहर बनकर टूट पड़ा। एक ही दिन में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पहली घटना में 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इन घटनाओं से गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सोरम निवासी अशोक का पुत्र अभिमन्यु हरिद्वार जनपद के लक्सर स्थित शुगर मिल में कार्यरत था। शुक्रवार को वह अपने नौकर की एसआईआर प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए घर आया हुआ था। शाम के समय वह पुनः अपनी ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से लक्सर शुगर मिल जा रहा था। जैसे ही वह पुरकाजी थाना क्षेत्र में लक्सर मार्ग पर पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 24 वर्षीय अभिमन्यु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन व रिश्तेदार बदहवास हालत में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। शनिवार की सुबह गांव में गमगीन माहौल के बीच अभिमन्यु का अंतिम संस्कार किया गया। दाह संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और भारी मन से शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसी दिन दूसरी घटना में गांव सोरम निवासी युवक हारून ठेकेदार मुजफ्फरनगर से लौटते समय साँझक गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल चिकित्सालय भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार जारी है।
एक ही दिन में हुई इन दोनों घटनाओं से गांव सोरम में शोक की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों में गहरा दुख और आक्रोश है। हर कोई इन हादसों को लेकर स्तब्ध है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जता रहा है। गांव में फिलहाल मातम का माहौल बना हुआ है।











