
कप्तान संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नई मंडी पुलिस की बड़ी सफलता — 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार
कप्तान संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नई मंडी पुलिस की बड़ी सफलता — 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तथा 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नसीम उर्फ रफीक उर्फ काला पुत्र मंगता निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ रजवाहे की पुलिया से क्रिकेट क्लब के आगे ट्यूबवेल के पास हुई, जहां अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा तथा दो खोखा कारतूस और 520 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। कप्तान संजय कुमार वर्मा द्वारा अधीनस्थों के मनोबल को बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि मुज़फ्फरनगर पुलिस अपराधियों, माफियाओं व इनामियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।











