
विश्व विजेता कबड्डी खिलाड़ी अनु कुमारी सेन का खतौली में भव्य स्वागत। अनु कुमारी सैन समाज का गौरव- भोला राम सविता
विश्व विजेता कबड्डी खिलाड़ी अनु कुमारी सेन का खतौली में भव्य स्वागत।
अनु कुमारी सैन समाज का गौरव- भोला राम सविता

खतौली। ढाका में आयोजित महिला कबड्डी विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बनाने वाली टीम की सदस्य अनु कुमारी सेन के सम्मान में खतौली क्षेत्र में जन सेवा दल ,भाजपा और सेन समाज ने भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। विश्व विजेता खिलाड़ी के खतौली पहुंचते ही क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ी।
रविवार को खतौली गंग नहर पुल पर सेन समाज के बंधु एवं जन सेवा दल के पदाधिकारी व खतौली से भाजपा के पदाधिकारी जुटे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूल मालाओं से शाहपुर के गांव काकड़ा निवासी अनु कुमारी सेन का स्वागत किया। स्वागत जुलूस खतौली कस्बे से होते हुए बुवाड़ा रोड स्थित श्री राज पब्लिक स्कूल पहुंचा, जहां भव्य समारोह आयोजित किया गया।
स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने पारंपरिक गान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से खिलाड़ी का अभिनंदन किया। कबड्डी पर आधारित गीतों पर छात्रों की प्रस्तुति देखकर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम का स्वागत करते रहे। सर्व प्रथम स्कूल की एमडी श्रीमती मिथलेश देवी ने खिलाड़ी को बुके देकर स्वागत किया ततपश्चात विद्यालय प्रबंधन एवं जन सेवा दल के पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर और प्रशस्ति पत्र भेंटकर अनु कुमारी सेन का सम्मान किया।

स्कूल प्रधानचार्य कुलदीप राज ने कहा कि अनु कुमारी न केवल सेन समाज, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल करना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने खिलाड़ी के माता-पिता डॉ नीरज कुमार और कोच सुनील कुमार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग ने बेटी को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।
जन सेवा दल के प्रदेश प्रभारी भोलाराम सविता ने कहा कि अब तक समाज में दिव्या काकराण और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को पहचान मिली थी, लेकिन अब अनु कुमारी सेन ने विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनकर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश से महिला विश्व कप टीम में अनु कुमारी ही एकमात्र खिलाड़ी थीं, जो उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है।
इस अवसर पर जन सेवा दल के प्रदेश सचिव हरेंद्र सेन, चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, जितेंद्र कुमार ,संजय कुमार, सुरेश आर्य ,डॉक्टर मनोज कुमार ,सुशील कुमार ,राजेश सिंह, आदेश कुमार, डॉक्टर दिनेश शर्मा, राकेश प्रजापति, राजीव कुमार, कृष्णपाल सोरम,रवि कुमार ,प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार पत्रकार,अरविंद कुमार,देवदत्त शर्मा,काकू प्रधान,चौ रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों छात्र, स्कूल स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अनु कुमारी सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कस्बे में राजेंद्र सिंह के आवास पर भी अनु कुमारी सैन का जोरदार स्वागत किया गया।जहाँ राजेन्द्र सिंह की पौत्रियों काव्य सैन व परी सैन ने अनु को तिलक लगाकर भारतीय पारम्परिक अंदाज में अपने भाइयों अनमोल सैन, नैतिक सैन, लव सैन, कुश सैन के साथ साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वागत किया। पिछले 15 वर्षो से बीमारी के चलते बेड पर लेटे राजेन्द्र सिंह ने खिलाड़ी बेटी को आशीर्वाद प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।











