डलास में अशोक बालियान की पंकज कुमार और साइमन राफेल से सार्थक भेंटवार्ता

डलास में अशोक बालियान की पंकज कुमार और साइमन राफेल से सार्थक भेंटवार्ता

डलास (अमेरिका)। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन  अशोक बालियान ने अमेरिका प्रवास के दौरान डलास शहर में प्रमुख हिंदू नेता पंकज कुमार और इज़राइल के साइमन राफेल से मुलाकात की। इस विशेष भेंट का आयोजन अप्रवासी भारतीय श्रीनिवास गौर और अजय अग्रवाल द्वारा किया गया था।

डलास-फोर्ट वर्थ क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक नेता पंकज कुमार “हिंदूज़ ऑफ DFW” संगठन के संस्थापकों में से एक हैं, जो स्थानीय हिंदू समुदाय के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज विश्वभर में हिंदू समुदाय अपनी सांस्कृतिक जड़ों पर गर्व करते हुए सनातन संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन रहा है।

वार्ता के दौरान भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों और इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी चर्चा हुई। साइमन राफेल ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर किए गए हमलों का उल्लेख किया, जबकि  बालियान ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समाधान तभी संभव है जब पाकिस्तान और हमास दोनों आतंक को समर्थन देना बंद करें।

अंत में  अशोक बालियान ने अपनी हिंदू धर्म पर आधारित पुस्तक श पंकज कुमार को भेंट की। यह बैठक भारत, अमेरिका और इज़राइल के समुदायों के बीच आपसी संवाद व समझ को प्रगाढ़ करने का प्रतीक बनी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles