
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शाहपुर कॉलेज में हुआ ‘एक भारत का दृष्टिकोण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शाहपुर कॉलेज में हुआ ‘एक भारत का दृष्टिकोण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के युवा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर ‘एक भारत का दृष्टिकोण – भारतीय संविधान और लोकतंत्र के निर्माण में पटेल की भूमिका’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने की। निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतरेश रानी और नितिन कुमार शामिल रहे। प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आशना ने प्रथम, शीबा ने द्वितीय तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र आकाश बालियान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में इतिहास विभाग के सहायक आचार्य आदित्य कुमार ने सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता में योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया। इसके उपरांत प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार के मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। नृत्य एवं गायन कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार ने किया। इस अवसर पर धीरज कुमार, लीला, राहुल कुमार एवं जीतेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।












