
शाहपुर: अनियंत्रित कार घर की दीवार से टकराई, कई घायल — दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर
शाहपुर: अनियंत्रित कार घर की दीवार से टकराई, कई घायल — दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर
शाहपुर। क्षेत्र के गांव पलड़ी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गांव के ही एक मकान की दीवार से जा टकराई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कफिल गाड़ी बुकिंग पर चलाने का कार्य करता है। शुक्रवार को वह गांव से एक बुक लेकर ककरौली जा रहा था। कार में गांव के ही नजाकत, बेगम और नसीमा सहित अन्य सवार थे।
जब कार गांव के रठान के पास पहुंची, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार का बड़ा हिस्सा टूटकर कार पर गिर गया। हादसे में कार चालक कफिल सहित सभी सवार लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय बेगम और नसीमा को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, कार चालक कफिल को दौरे पड़ने की बीमारी है और सम्भवतः दौरा आने के कारण ही यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।











