
मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, SSP ने की सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, SSP ने की सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को खतौली कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर लोमेश और दो सिपाहियों को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया गया कि दीपावली पर पटाखों के मामले में पीड़ित युवक ऋषभ से जेल भेजने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की गई थी। अपनी जान बचाने के लिए ऋषभ ने 80 हजार रुपये नकद और अपनी मां की सोने की चेन गिरवी रखकर रिश्वत दी। बाद में पीड़ित ने व्हाट्सएप स्टेटस और सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी घटना का खुलासा किया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया।
SSP ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना स्तर पर लापरवाही की भी जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है और लोग पुलिस की साख पर उठे सवालों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया है, वहीं SSP की कार्रवाई को ईमानदार पुलिसिंग की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।











