राज एकेडमी के छात्रों ने मनाया ग्लोबल हेंड वासिंग डे

 

शाहपुर राज एकेडमी, शाहपुर में आज ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और हाथ धोने की सही विधि के बारे में शिक्षित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन और प्रेरणादायक भाषण के साथ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की पहली शर्त है, और हाथ धोना बीमारियों से बचाव का सबसे सरल एवं प्रभावी तरीका है।” उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे स्वच्छता को केवल व्यक्तिगत आदत न बनाएं बल्कि इसे समाज में भी फैलाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से हाथ धोने की सही विधि सिखाई। उन्हें बताया गया कि हाथ धोने में कम से कम 20 सेकंड का समय देना चाहिए, ताकि सभी जीवाणु और गंदगी पूरी तरह से हट जाएं। विद्यार्थियों को “हैप्पी बर्थडे” गीत के दो बार दोहराव तक हाथ धोने की मजेदार विधि भी सिखाई गई, जिससे वे आसानी से समय का अंदाजा लगा सकें।

सत्र में यह भी बताया गया कि हाथ धोना कब आवश्यक है — जैसे भोजन से पहले और बाद में, शौचालय के प्रयोग के बाद, बाहर से आने पर, बीमार व्यक्ति की देखभाल करने के बाद तथा खाँसने या छींकने के पश्चात। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाएंगे और अपने परिवार, मित्रों व समाज में भी स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि राज एकेडमी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित कर रही है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या, सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

“स्वस्थ बच्चा, स्वच्छ भारत — हाथ धोने से हो शुरुआत!”


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles