शाहपुर में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित, भाजपा नेताओं ने की मतदाता जागरूकता की अपील

शाहपुर में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित, भाजपा नेताओं ने की मतदाता जागरूकता की अपील

शाहपुर। कस्बे के पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी के कैंप कार्यालय पर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं जनपद मुजफ्फरनगर संयोजक सूर्य प्रकाश पाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने की, जबकि संचालन चांदपुर के प्रधान कुलदीप त्यागी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि वर्तमान में देश के 12 राज्यों में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पूर्व में बिहार राज्य में इस प्रक्रिया के दौरान प्रति विधानसभा लगभग 28,000 मतों की कमी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि सटीक मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इसके लिए सभी बीएलए के साथ तीन-तीन कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है ताकि सही मतदाताओं के नाम शामिल किए जा सकें और फर्जी वोटों को समाप्त किया जा सके।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि सभी बीएलए अपने-अपने बूथ के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने अपील की कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। वहीं, बुढ़ाना विधानसभा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि हर नागरिक को मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कराना चाहिए और इस कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लेना चाहिए।

जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन इस अभियान को प्राथमिकता के साथ चला रहा है। इस अवसर पर जिला संयोजक संजय गर्ग, विधानसभा संयोजक प्रवेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल, अरविंद पाल, सोनू नामदेव, अमित त्यागी, कपिल सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles