गणतंत्र दिवस पर डी.ए.वी. कॉलेज में भव्य आयोजन, टॉपर छात्रा तनु शर्मा को ₹51 हजार का चेक देकर किया गया सम्मानित शाहपुर।

गणतंत्र दिवस पर डी.ए.वी. कॉलेज में भव्य आयोजन, टॉपर छात्रा तनु शर्मा को ₹51 हजार का चेक देकर किया गया सम्मानित

शाहपुर।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के  डी.ए.वी. इंटर कॉलेज शाहपुर में भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य करण सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति गीतों, नृत्य, नाट्य मंचन एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने राष्ट्रप्रेम की भावना को सजीव रूप में प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम सोरम निवासी छात्रा तनु शर्मा, पुत्री संजीव शर्मा, का सम्मान रहा। छात्रा तनु शर्मा ने वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्राम सोरम के समस्त परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर  सांसद हरेन्द्र मलिक ने छात्रा को ₹51,000 की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह सम्मान समारोह स्वर्गीय चौधरी फूल सिंह, स्वर्गीय चौधरी खासा राम एवं स्वर्गीय चौधरी लाल सिंह की पावन स्मृति को समर्पित रहा। उनके वंशज एवं बजाज ग्रुप के सेवानिवृत्त अधिकारी जयप्रकाश सिंह द्वारा पिछले चार वर्षों से ग्राम सोरम में यह प्रेरणादायी परंपरा निरंतर निभाई जा रही है। इस परंपरा के अंतर्गत प्रतिवर्ष गांव के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र अथवा छात्रा को ₹51,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा एवं शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहे।
जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में डोली पुत्री मुनेश प्रजापति, वर्ष 2024 में अंजली पुत्री राजेंद्र कश्यप, वर्ष 2025 में प्रियांशु बालियान पुत्र अशोक कुमार तथा वर्ष 2026 में तनु शर्मा पुत्री संजीव शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने माननीय सांसद हरेन्द्र मलिक, डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधन एवं समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा अनवरत जारी रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य करण सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

o

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles