
राज एकेडमी शाहपुर में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
राज एकेडमी शाहपुर में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

शाहपुर। राज एकेडमी, शाहपुर में गुरुवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर को पीले रंग की आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे पूरे विद्यालय में बसंत ऋतु की मनोहारी छटा देखने को मिली। पीले फूलों, गुब्बारों और रंगीन सजावटी सामग्री ने वातावरण को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छोटे-छोटे पतंग बनाए और उन्हें उड़ाकर खूब आनंद लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी पेंटिंग्स बनाईं, जिनमें बसंत ऋतु, प्रकृति और माँ सरस्वती के चित्र प्रमुख रहे। इसके साथ ही पत्तियों (लीव्स) का उपयोग कर सुंदर कलाकृतियाँ तैयार की गईं, जो बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मक सोच को दर्शाती थीं। फेस पेंटिंग गतिविधि में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने चेहरों पर आकर्षक आकृतियाँ बनवाकर खुशी प्रकट की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या और सृजन का पर्व है। उन्होंने माँ सरस्वती के आदर्शों पर चलने और जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने कहा कि रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम का समापन आनंद, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सहयोग, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक भावना को बढ़ावा दिया। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए स्मरणीय रहा।











