
चांदपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से दो की मौत, छह लोग घायल; गांव में मातम का माहौल
चांदपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से दो की मौत, छह लोग घायल; गांव में मातम का माहौल
शाहपुर। क्षेत्र के गांव चांदपुर में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार आ रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपचार के दौरान 14 वर्षीय बालक ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, चांदपुर गांव में मंसूरपुर रोड पर ई-रिक्शा शाहपुर की ओर से जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज गति के डंपर ने अचानक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग चारों ओर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और तुरंत घायलों को बाहर निकालने में जुट गई।

हादसे में गांव बसधाडा निवासी 55 वर्षीय जमीला पत्नी इकराम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना एंबुलेंस को दी और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतका जमीला अपनी पुत्रवधू रुकैया और पौत्र हसन के साथ शाहपुर कस्बे से दवाई लेकर अपने गांव बसधाडा लौट रही थी। रुकैया और हसन को हादसे में मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ई-रिक्शा में सवार शामली जनपद के कांधला निवासी रामकिशन और उसका 14 वर्षीय बेटा शिवा व प्रिंस पुत्र देवीलाल भी दिनकरपुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हुए यह हादसा उनके लिए काल बनकर आया। गंभीर रूप से घायल शिवा ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं रामकिशन व प्रिंस की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसके अलावा गांव बसधाडा निवासी आशा कार्यकत्री सरिता भी कस्बे से लौट रही थीं। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं। ई-रिक्शा चालक अनुज, निवासी मुबारिकपुर (थाना मंसूरपुर) की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना के संबंध में अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है।
हादसे की खबर से बसधाडा, चांदपुर और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक जमीला और शिवा के घरों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए तथा हादसे के लिए जिम्मेदार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे की जांच की जा रही है और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।











