राष्ट्रीय कबड्डी में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का शाहपुर में ऐतिहासिक स्वागत

राष्ट्रीय कबड्डी में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का शाहपुर में ऐतिहासिक स्वागत

oplus_256

शाहपुर। 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के होनहार कबड्डी खिलाड़ी निशांत रघुवंशी सोरम एवं अखिल बालियान गोयला का शाहपुर कस्बे में भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खेल प्रेमियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनपद ओलंपिक संघ के सह सचिव मास्टर रामपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 17 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान निशांत रघुवंशी और अखिल बालियान ने अपने बेहतरीन खेल, दमदार रेड और सशक्त डिफेंस के बल पर टीम को लगातार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बुधवार को दोनों खिलाड़ियों के शाहपुर पहुंचने पर वार्ड 24 के जिला पंचायत सदस्य के भावी उम्मीदवार संदीप बालियान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विकास खंड कार्यालय शाहपुर से सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टरों के काफिले और डीजे के साथ जुलूस के रूप में खिलाड़ियों को उनके गांव तक लेकर पहुंचे। रास्ते भर लोगों ने नारे लगाए और फूल बरसाकर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।


गांव गोयला के प्रमुख समाजसेवी सुभाष चंद्र बालियान ने दोनों खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद कस्बा स्थित धर्मपाल हॉस्पिटल पर वार्ड 24 के एक अन्य भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार डॉ. लोकेंद्र बालियान एवं भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियान के नेतृत्व में खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं गांव सोरम पहुंचने पर कबड्डी कोच कृष्ण पाल पहलवान, तीरंदाजी संघ के जिला अध्यक्ष विपिन बालियान और विजेंदर चेयरमैन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles