
शाहपुर में ट्रांसफार्मर व तार चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश घायल
शाहपुर में ट्रांसफार्मर व तार चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश घायल


शाहपुर। थाना शाहपुर पुलिस की ट्रांसफार्मर व विद्युत तार चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के सदस्यों के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में कॉपर, विद्युत तार, एक कार तथा अवैध असलहा बरामद किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शाहपुर पुलिस मुजफ्फरनगर रोड पर स्वाति हॉस्पिटल के पास नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध कारें—होंडा सिटी और सेंट्रो—उधर से आती दिखाई दीं। पुलिस ने दोनों कारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कारें नहीं रोककर तेज गति से गांव निरमाना की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों का पीछा किया।
इस दौरान होंडा सिटी कार में सवार तीन-चार संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि सेंट्रो कार को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरा देख सेंट्रो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें कार में सवार तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान फुगाना थाना क्षेत्र के गांव फुगाना निवासी नीरज पुत्र राजवीर, खालापार थाना क्षेत्र के गांव वहलना निवासी अनिल कुमार तथा भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी आरिफ के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नीरज के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं और वह फुगाना थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। वहीं अनिल कुमार के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक तथा आरिफ के खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मरों से चोरी किया गया करीब डेढ़ कुंतल कॉपर, हाईटेंशन लाइन का लगभग 200 मीटर विद्युत तार, एक सेंट्रो कार तथा अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में विद्युत चोरी व ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही











