
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया शानदार जोश
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया शानदार जोश
शाहपुर। बाल दिवस के अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता एवं महेंद्र कुमार सैनी तथा प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने मशाल जलाकर किया। इसके साथ ही पूरे परिसर में उल्लास और जोश का माहौल छा गया।
खेल प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बाल दिवस के इस विशेष मौके पर विद्यालय प्रांगण हर्ष और उमंग से गूंज उठा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सिंपल रेस, टाई रेस, स्पून रेस, बटरफ्लाई रेस, बैग रेस, और बैलून रेस जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी फुर्ती और खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने पूरे मनोयोग और आत्मविश्वास के साथ मैदान में अपनी दक्षता दिखाई, जिससे सभी शिक्षक और अभिभावक गर्व महसूस कर रहे थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। पूरे आयोजन ने बाल दिवस को यादगार बना दिया।











