
शिकायतकर्ता पर ही गिरी गाज, अतिक्रमण की शिकायत करने वाले दुकानदार पर हुआ जुर्माना
शिकायतकर्ता पर ही गिरी गाज, अतिक्रमण की शिकायत करने वाले दुकानदार का पर ही लगाया जुर्माना
शाहपुर। नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर एक विचित्र मामला सामने आया है। मेंन मार्केट स्थित कुमार मेडिकल स्टोर के स्वामी संजीव कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2022 से अपनी दुकान के सामने हो रहे अतिक्रमण से परेशान हैं। अतिक्रमण के कारण उनकी दुकान तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते, जिसके चलते वह बार-बार प्रशासन और नगर पंचायत से शिकायत करते आ रहे हैं।
संजीव कुमार ने हाल ही में बुढ़ाना तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भी जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच नगर पंचायत शाहपुर को सौंपी थी। नगर पंचायत ने 30 अक्टूबर 2025 को जांच पूरी कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि 1 नवंबर को नगर पंचायत की टीम उसी शिकायतकर्ता की दुकान पर पहुंची और अतिक्रमण का आरोप लगाकर उनका चालान कर दिया। संजीव कुमार का कहना है कि यह प्रशासनिक विडंबना है कि शिकायतकर्ता को ही दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि उन्होंने समय-समय पर अतिक्रमण के वीडियो और प्रमाण नगर पंचायत को उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मार्किट में अतिक्रमण किया हुआ है। राहगीरों,ग्राहकों का चलना दूभर हो गया है।बावजूद इसके नगर पंचायत कुछ दुकानदारों से मिलीभगत कर रही है तथा उनसे रंजिश के चलते केवल उनके प्रतिष्ठान का चालान कर जुर्माना लगाया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पूरे मेंन मार्केट में निष्पक्ष रूप से अतिक्रमण हटवाया जाए और शिकायतकर्ता को न्याय दिलाया जाए।











