
शाहपुर में पुलिस ने दो तस्करों को 8 किलो गांजे सहित दबोचा, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
शाहपुर में पुलिस ने दो तस्करों को 8 किलो गांजे सहित दबोचा, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
शाहपुर। थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात दो तस्करों को 8 किलोग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम बुधवार की रात स्वाति अस्पताल के सामने बरवाला रोड स्थित रजवाहे की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बरवाला की ओर से दो व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का कट्टा लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी डालने पर दोनों व्यक्ति घबरा गए और वापस मुड़कर जाने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से 8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दीपक पुत्र जगपाल, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम बरवाला, थाना शाहपुर तथा कृष्णपाल पुत्र महेंद्र, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी ग्राम बरवाला, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे लंबे समय से अवैध रूप से गांजा खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा उन्होंने रेलवे स्टेशन के नजदीक भोपा पुल के पास कच्ची आबादी में रहने वाले सुशील नामक व्यक्ति से खरीदा था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
अभियुक्तों ने बताया कि वे आस-पास के गांवों में राह चलते लोगों को यह मादक पदार्थ बेचकर अवैध आर्थिक लाभ कमाते हैं। उसी क्रम में वे बुधवार रात गांजा बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। थाना शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।











