विश्व विजेता कबड्डी टीम की खिलाड़ी अनु कुमारी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित।

विश्व विजेता कबड्डी टीम की खिलाड़ी अनु कुमारी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित।

oplus_0

शाहपुर ।कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में भारतीय योग संस्थान द्वारा विश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी एवं काकड़ा निवासी अनु कुमारी सेन का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी को पटका पहनाया और मां सरस्वती का छायाचित्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही प्राचीन एकांतेश्वर धाम जुड़ी वाला मंदिर से जुड़े पदाधिकारी रजत बंसल ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से लाए गए पवित्र रुद्राक्ष भेंट कर अनु कुमारी को आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया।

oplus_2097152

समारोह के दौरान संस्था से जुड़े वक्ताओं ने खिलाड़ी की मेहनत, लगन और उपलब्धियों की विशेष सराहना की।
मास्टर मांगेराम सैनी ने कहा कि अनु कुमारी ने अपने दमदार खेल प्रदर्शन से न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व विजेता बनने का सफर युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि अनु की यह सफलता बताती है कि गांव की बेटियां किसी भी स्तर पर सफलता हासिल कर सकती हैं।

oplus_256

 

डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि अनु कुमारी का अनुशासन, फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अनु जैसी प्रतिभाओं से प्रेरित होकर खेलों में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा खिलाड़ियों को सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगी। डॉ. लोकेन्द्र बालियान ने कहा कि अनु कुमारी ने यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और कठोर अभ्यास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि पूरे मुजफ्फरनगर जनपद के लिए गौरव का विषय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी मिसाल है।

समारोह में भारतीय योग संस्थान के कर्यक्रम में पधारे अतिथियों को भी  पुष्प माला पहनाकर व उपहार देकर समम्मनित किया गया।

सम्मान समारोह में मुल्कीराज सैनी, अजय कुमार, डॉ श्याम सिंह,डॉ सोनू गोयल,डॉ अजय सैनी,राकेश गर्ग,मिंटू सिंघल, राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles