
शाहपुर में पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल
शाहपुर में पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

शाहपुर। थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और एक वांछित अभियुक्त के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोचते हुए उसके पास से अवैध असलाह, जिंदा तथा खोखा कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया कि आरोपी कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था।
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुटबा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी गांव बसीकलां से आदमपुर जाने वाले मार्ग पर नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा गांव कुटबी निवासी सुनील उर्फ काला ढिंढावली तिराहे के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सुनील उर्फ काला के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। तत्काल उसे काबू में कर लिया गया।
सीओ ने बताया कि घायल आरोपी सुनील उर्फ काला थाना शाहपुर क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित था। इसके साथ ही उसके खिलाफ थाना नई मंडी क्षेत्र में अपहरण, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस टीम ने मौके से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए। घटना के दौरान थाना अध्यक्ष मोहित चौधरी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।











