
मुज़फ्फरनगर जनपद की जूनियर कबड्डी टीम बनी चेम्पियन
शाहपुर। जनपद मुजफ्फरनगर की जूनियर कबड्डी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश स्तर पर आयोजित 49वीं जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप (जोन ए) में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता जनपद एटा में 11 अक्टूबर से दो दिवसीय आयोजित की गई थी।
जिला ओलंपिक संघ के सह सचिव मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि जनपद की टीम ने अपने पूल-बी के दोनों मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में टीम ने मथुरा को 25 अंकों से हराया। सेमीफाइनल में अलीगढ़ टीम को 30 अंकों के शानदार स्कोर के साथ 9 अंकों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में जनपद की टीम का सामना शामली जनपद से हुआ, जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 32 अंक अर्जित कर शामली को 13 अंकों से पराजित किया और प्रतियोगिता में विजेता बनी।
प्रतियोगिता में जनपद के कार्तिक को बेस्ट डिफेंडर तथा प्रियांशु बालियान को बेस्ट रेडर का खिताब मिला। वहीं, खिलाड़ी अखिल बालियान ने चोट लगने के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। टीम के कोच कमल कुमार बसेड़ा और मैनेजर अनिल कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर कबड्डी कोच शमशाद अली बरला, धर्मेंद्र कुमार बसेड़ा, नरेंद्र रघुवंशी काकड़ा, प्रो कबड्डी खिलाड़ी राहुल कुमार, बालेन्द्र खलीफा, ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी तथा सचिव बालेन्द्र ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।











