संत चावरा स्कूल में बाल दिवस पर भव्य समारोह, राकेश टिकैत व डॉ. गौरव सैनी रहे मुख्य अतिथि
संत चावरा स्कूल में बाल दिवस पर भव्य समारोह, राकेश टिकैत व डॉ. गौरव सैनी रहे मुख्य अतिथि

शाहपुर। अग्रणी शिक्षण संस्था संत चावरा स्कूल चांदपुर में बाल दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत तथा कस्बे के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गौरव सैनी शामिल हुए। विद्यालय प्रांगण बच्चों की प्रतिभा से सराबोर रहा, जहां छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि चौधरी राकेश टिकैत ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “जीना है तो लड़ना होगा, बढ़ना है तो पढ़ना होगा।” उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ जीवन में संघर्ष करना भी सीखना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सकारात्मक माहौल दें ताकि आने वाला भविष्य मजबूत बन सके। टिकैत ने आगे कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे हर चुनौती का सामना किया जा सकता है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार भी देना आवश्यक है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मैथ्यू तथा प्रबंधक ने चौधरी राकेश टिकैत का शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसी क्रम में बच्चों को प्रेरित करते हुए अतिथि डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि आज के बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व अनुशासन—तीनों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार जन्म लेते हैं, इसलिए बच्चों को खेलकूद व योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।दोनो अतिथियों ने चयनित छात्रों को उपहार व प्रशस्ति पत्र भी देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन की ओर से दोनों मुख्य अतिथियों से कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण करवाया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। इस अवसर पर बलिंदर बालियान, सत्येंद्र प्रधान, बिजेंद्र बालियान, वसंत कुमार उर्फ सनी, खुर्शीद सैफी, डॉ. पुष्पेंद्र बालियान सहित दर्जनों अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।











