
नामदेव समाज ने स्थापित की संत शिरोमणि नामदेव महाराज की प्रतिमा, आयोजित हुआ मिलन समारोह
नामदेव समाज ने स्थापित की संत शिरोमणि नामदेव महाराज की प्रतिमा, आयोजित हुआ मिलन समारोह

शाहपुर। श्रीएकांतेश्वर महादेव सिद्ध पीठ जुड़ी वाला मंदिर पलड़ा में रविवार को नामदेव समाज द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी की प्रतिमा स्थापना एवं नामदेव मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नामदेव समाज की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि नामदेव समाज एक सभ्य, संस्कारी और कर्मठ समाज है, जिसकी गिनती देश के श्रेष्ठ समाजों में की जाती है। उन्होंने समाज के अध्यक्ष सोनू नामदेव को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि मूर्ति स्थापना जैसे धार्मिक कार्य समाज को एकता और श्रद्धा के सूत्र में बांधते हैं।

पूर्व विधायक उमेश मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें नामदेव समाज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हो रही है। ऐसे आयोजन समाज की संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करते हैं। वहीं डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि नामदेव समाज के द्वारा किया गया यह कार्य अनुकरणीय है, अन्य समाजों को भी इससे प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में नामदेव समाज के अध्यक्ष सोनू नामदेव ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। जब हम सब संगठित रहेंगे तो समाज और राष्ट्र दोनों के विकास के रास्ते खुलते जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चौहान, भाजपा नेता श्याम पाल, भाई जी कपिल सैनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश सैनी, बिट्टू वर्मा, रवि कांधला वाले, पवन शामली, उत्तम कुमार, अनिल नामदेव रूबी सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।











