शोरों में होने वाली ऐतिहासिक सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का राकेश टिकैत ने किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं को दिए आवश्यक निर्देश
शोरों में होने वाली ऐतिहासिक सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का राकेश टिकैत ने किया निरीक्षण, कार्यकर्ताओं को दिए आवश्यक निर्देश
शाहपुर। क्षेत्र के ऐतिहासिक ग्राम शोरों में आगामी 16, 17 व 18 नवम्बर को आयोजित होने वाली सर्वखाप पंचायत की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के सामने स्थित पंचायत स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत कमेटी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौधरी टिकैत ने टेंट लगाने वाली टीम को उचित दिशा दी तथा स्टेज, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, भंडारे, व बैठक स्थल आदि के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत में हजारों की संख्या में चौधरियों, सामाजिक संगठनों व किसानों के पहुंचने की संभावना है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरी की जाएं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाहपुर खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार और ग्राम प्रधान करनवीर सिंह को विशेष रूप से मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई और जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत का स्थल स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक होना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर चौधरी टिकैत के साथ सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान भी मौजूद रहे। सर्वखाप मंत्री ने पंचायत की तैयारियों के लिए बनाए गए दफ्तर और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और बताया कि कई टीमें निरंतर गांव-गांव जाकर चौधरियों, सामाजिक नेताओं व संगठनों से संपर्क कर रही हैं ताकि सभी को पंचायत में आमंत्रित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान प्रधान करनवीर सिंह, सतेंद्र प्रधान, सोनू काबा, बिजेंद्र प्रधान, हरेंद्र फौजी, विकास बालियान, बालिंद्र बालियान, राजपाल सिंह, भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, देशपाल सिंह, अमरपाल, रतन सिंह, विकास बालियान, देशपाल सिंह,बालिन्द्र बालियान, चंद्रवीर सिंह, रतन सिंह,योगेश बालियान, पिंकार बालियान ,भूपेन्द्र सिंह ,वीरेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।











