सड़क किनारे ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 लीटर डीजल, अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद

सड़क किनारे ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 लीटर डीजल, अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद

शाहपुर। थाना शाहपुर पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष मोहित चौधरी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 400 लीटर चोरी का डीजल, अवैध शस्त्र, तेल चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तथा एक 10 टायरा आईसर ट्रक नंबर UP 12 AT 7124 बरामद किया है। पुलिस ने मौके से गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा।

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक गिरोह चोरी के डीजल के साथ ट्रक से शाहपुर की ओर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम श्री कृष्णा प्रणामी मंदिर कट के पास मुख्य सड़क पर चेकिंग में जुट गई। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कंडक्टर साइड की ओर से एक व्यक्ति खिड़की खोलकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हसनैन निवासी सिवाल खास, अनवार निवासी हर्रा, इस्तकार निवासी खीचरा तथा प्रवीन पहलवान निवासी गढ़ी नौराबाद के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान शहजाद पुत्र खलील निवासी शेखपुर खीचरा के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

बरामद सामान में 400 लीटर डीजल, तीन अवैध चाकू, तेल चोरी करने की प्लास्टिक बाल्टियां, प्लास्टिक पाइप, स्प्रिंगदार पाइप, तेल मापने का गेज तथा एक बाल्टी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सभी मिलकर हाईवे और मुख्य सड़कों पर खड़े ट्रकों के टैंक से डीजल चोरी करते थे और आज चोरी का माल प्रवीन पहलवान के घर ले जा रहे थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles