मुजफ्फरनगर: महाभारत कालीन नगरी शुक्रताल में पांच दिवसीय गंगा स्नान मेला शुरू, भजन सम्राट कैलाश खेर देंगे भक्ति की प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर: महाभारत कालीन नगरी शुक्रताल में पांच दिवसीय गंगा स्नान मेला शुरू, भजन सम्राट कैलाश खेर देंगे भक्ति की प्रस्तुति
मुजफ्फरनगर। महाभारत कालीन पवित्र नगरी शुक्रताल में इस वर्ष गंगा स्नान मेले की रौनक देखते ही बन रही है। जिला पंचायत मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय गंगा स्नान मेले में इस बार पहली बार बड़े स्तर पर सांस्कृतिक और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण रविवार को विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश खेर की भक्ति संध्या होगी, जिनके सुरों से पूरा शुक्रताल भक्ति भाव में डूब जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, लोक नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार सहित मेले में पधारें और श्रद्धा के साथ गंगा स्नान करें।

मेले में श्रद्धालु बड़ी संख्या में वट वृक्ष मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा स्वयं समय-समय पर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। श्रद्धालुओं में उत्साह और धार्मिक उमंग का माहौल बना हुआ है।











