सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का निरीक्षण, तेज गति से हो रहे कार्य

सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का निरीक्षण, तेज गति से हो रहे कार्य

शाहपुर। आगामी सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को लेकर गांव सोरम में हलचल तेज हो गई है। पंचायत आयोजन मंडली के सदस्य मास्टर रामपाल सिंह, विकास बालियान, देशपाल सिंह ,रामभजन एवं बबलू बालियान ने गुरुवार को पंचायत स्थल के निकट स्थित स्व. सर्वखाप मंत्री चौधरी कबूल सिंह एवं किसान मसीहा स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के स्मारक स्थल पर चल रहे टाइल्स कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदार को निर्देश दिया कि सभी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य निर्धारित समय में तेज गति से पूर्ण किए जाएं।

इसके साथ ही पंचायत स्थल के सामने स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के हाल एवं प्रांगण का भी निरीक्षण किया गया, जहां आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। टीम ने स्कूल प्रशासन से साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि यह सर्वखाप पंचायत क्षेत्र की एक ऐतिहासिक सभा होगी, जिसमें दूर-दूर से खापों के प्रतिनिधि, किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि पंचायत के सफल आयोजन के लिए सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles