
शाहपुर में स्व. मास्टर रणधीर सिंह सैनी की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर, 112 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
शाहपुर में स्व. मास्टर रणधीर सिंह सैनी की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर, 112 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
शाहपुर। कस्बे में शिक्षाविद् स्वर्गीय मास्टर रणधीर सिंह सैनी की पुण्य स्मृति में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 112 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। यह शिविर मौहल्ला गोकुलपुर स्थित वंदे मातरम दा ट्रस्ट एवं गौरव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल विधानमंडल दल के नेता एवं क्षेत्रीय विधायक राजपाल सिंह बालियान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. मास्टर रणधीर सिंह सैनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में विधायक बालियान ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्व. रणधीर सिंह सैनी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अमूल्य योगदान दिया, उसे समाज कभी भुला नहीं सकता। उनकी स्मृति में आयोजित यह रक्तदान शिविर मानव सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा देता है। विधायक ने विशेष रूप से युवाओं से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की तथा आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया।
शिविर में गौरव हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम द्वारा रक्तदाताओं की जांच के उपरांत सुरक्षित ढंग से रक्त संग्रह किया गया। शिविर संयोजक डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि “रक्त की एक-एक बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि एकत्रित रक्त जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाएगा।
रक्तदान शिविर में कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला।
शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी डॉ. गौरव सैनी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, दीपक कुमार पंघाल,अभिषेकबालियान,
अनिता राठी, लोकेश मलहन, सभासद सोनू सैनी,नीटू सैनी,रालोद नगर अध्यक्ष एवं सभासद मनोज सैनी, मनोज सिंघल, कुलदीप कश्यप, नवीन राणा, शेर सिंह सैनी ,हरिओम पुंढीर सहित अनेक गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा। अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया।











