शाहपुर में आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज में शुभाशीष समारोह 2026 का भव्य आयोजन

शाहपुर में आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज में शुभाशीष समारोह 2026 का भव्य आयोजन

शाहपुर। कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के सम्मान में “शुभाशीष समारोह 2026” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुघोष आर्य एड तथा प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की वास्तविक कुंजी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीरता से तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के सदुपयोग की सलाह देते हुए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, एकल नृत्य, लघु नाटिका सहित विभिन्न प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास देखकर अभिभावक व शिक्षकगण भी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों और टीम भावना का भी सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिसर में सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।


कार्यक्रम का संचालन छात्रा ओजस्वी एवं वैष्णवी ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह को सफल बनाने में संतोष पंवार, प्रदीप आर्य, शशिकांत, विकास कुमार, विपिन कुमार, सलोनी, सपना त्यागी, प्रगति चौधरी, सुरेश कुमार ,संदीप जैन एवं शारदा शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। समारोह का समापन उत्साह और भावुक विदाई के साथ हुआ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles