न्यायालय के आदेश पर खाली कराई गईं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की दुकानें, आरोप निराधार

न्यायालय के आदेश पर खाली कराई गईं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की दुकानें, आरोप निराधार

 

शाहपुर। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की दुकानों को खाली कराने को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट की है। कॉलेज अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान ने बताया कि कॉलेज की 27 दुकानों से संबंधित किराया न दिए जाने का मामला बुढ़ाना न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकरण में माननीय बुढ़ाना न्यायालय द्वारा तीन दुकानों को अमीन कमिश्नर के माध्यम से खाली कराने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे, जिनका विधिवत पालन किया गया।

oplus_2097184
oplus_2097184
oplus_2097184
oplus_2097184

अध्यक्ष ने बताया कि संबंधित दुकानें जिनके नाम पर आवंटित थीं, उन्होंने लंबे समय से कॉलेज प्रबंधन समिति को किराया जमा नहीं किया। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से दुकानों पर कब्जा कर लिया गया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अमीन कमिश्नर की मौजूदगी में दुकानों को खाली कराया गया, जिसमें किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा स्वयं अपनी दुकानों से सामान हटाया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी न्यायालय के आदेश पर कराई गई है, जो रिकॉर्ड में मौजूद है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दुकानदार स्वयं अपना सामान ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और किसी भी प्रकार का दबाव या बल प्रयोग नहीं किया गया।

सतेन्द्र बालियान ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व राजनीतिक उद्देश्य से दुकानों को जबरन खाली कराने की झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने बताया कि 27 दुकानदारों पर कॉलेज प्रबंधन का लगभग 50 लाख रुपये का किराया बकाया है, जिसे अब तक जमा नहीं किया गया है। यह मामला भी न्यायालय में विचाराधीन है।

oplus_2097184
oplus_2097184

अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों की पंचायत बुलाकर पूरे मामले की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। साथ ही कॉलेज की छवि धूमिल करने और षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles