
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, श्री राधे राधे जन कल्याण फाउंडेशन की सराहनीय पहल
कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, श्री राधे राधे जन कल्याण फाउंडेशन की सराहनीय पहल

शाहपुर।क्षेत्र के गांव शोरूम में बढ़ती ठंड को देखते हुए श्री राधे राधे जन कल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ओम दत्त शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई।
इस अवसर पर ओम दत्त शर्मा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में गरीब वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है। ऐसे समय में समाज के सक्षम लोगों का कर्तव्य है कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। यदि प्रत्येक व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा सहयोग करे तो समाज में कोई भी व्यक्ति अभावग्रस्त नहीं रहेगा।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। उन्होंने संस्था व आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से सर्द रातों में उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में पंडित राजकुमार शर्मा, पंडित वासुदेव शर्मा, दीपक गिरी, दीपक वर्मा, साहिब, सानिया, राकेश, बबली, नीतू एवं लखन सहित श्री राधे राधे जन कल्याण फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।











