उमरपुर में आयुष्मान कैंप का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों ने बनवाए कार्ड

उमरपुर में आयुष्मान कैंप का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों ने बनवाए कार्ड

शाहपुर। विकास क्षेत्र के गांव उमरपुर में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आम नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना ने अब तक इलाज कराने में असमर्थ लाखों परिवारों को जीवन का संबल प्रदान किया है।

विजय चौधरी ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल गरीब, मजदूर, किसान और निम्न वर्ग के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाने और अपने तथा अपने परिवार के नाम आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने की अपील की।

कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपने दस्तावेजों के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराया। शिविर में सैकड़ों लाभार्थियों के कार्ड बनवाए गए, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ग्राम उमरपुर के निवासियों ने इस पहल के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर में मोहित गोयल, डॉ. सतीश सैनी सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालते हुए लाभार्थियों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान की। ग्रामीणों ने ऐसे शिविर आगे भी लगाने की मांग की, जिससे अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ सकें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles