
सोरम में सीनियर पुरुष जिला कबड्डी टीम का चयन, 14 खिलाड़ियों को मिली जगह
सोरम में सीनियर पुरुष जिला कबड्डी टीम का चयन, 14 खिलाड़ियों को मिली जगह

शाहपुर। सोरम कबड्डी क्लब के ग्राउंड पर रविवार को सीनियर पुरुष जिला स्तरीय कबड्डी टीम के चयन हेतु ट्रायल मैच आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल 28 खिलाड़ियों के बीच हुए इस चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दमखम और कौशल के साथ अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास किया।
जिला ओलंपिक संघ के सह सचिव मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस और तकनीकी कौशल के आधार पर 14 मेधावी खिलाड़ियों का चयन किया है। चयनित खिलाड़ी आगामी 13 व 14 दिसंबर को पीलीभीत जनपद में होने वाली प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।

जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक बालियान ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है। चयनकर्ताओं ने निष्पक्ष रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी खिलाड़ी को खेल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर संघ की ओर से तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडल जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों का कबड्डी संघ द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा।
चयन कार्यक्रम में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर कृष्ण पाल पहलवान, विपिन बालियन, धर्मेंद्र बसेड़ा, राहुल काकड़ा, शमशाद बरला, कमल बसेड़ा सहित कई गणमान्य लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।











