
गांव बसीकलां व आदमपुर में बाहरी लोगों की एंट्री पर पुलिस सतर्क, एसपी देहात ने की गहन पूछताछ
गांव बसीकलां व आदमपुर में बाहरी लोगों की एंट्री पर पुलिस सतर्क, एसपी देहात ने की गहन पूछताछ
शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां व आदमपुर में अचानक बाहरी लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों के गांव में ठहरने की जानकारी पर एसपी देहात आदित्य बंसल खुद टीम के साथ बसीकलां पहुंचे। मौके पर पुलिस ने तेलंगाना राज्य से आए एक दर्जन से अधिक महिला–पुरुषों को पाया। इसके साथ ही आदमपुर गांव में नौ बाहरी व्यक्ति मिले, जिनमें छह मेवात, दो राजस्थान और एक आजमगढ़ जनपद का निवासी था।
पुलिस ने ग्रामीणों से इन लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग गांव में आए हैं, वह जमाती हैं और कुछ दिनों से यहां रुके हुए थे। इस पर पुलिस ने सभी बाहरी व्यक्तियों को अपने पहचान पत्र व जरूरी दस्तावेजों के साथ थाने पर आने के लिए कहा। देर रात सभी महिला व पुरुष अपने कागजात लेकर थाने पहुंचे।
थाने पर एसपी देहात आदित्य बंसल ने उन सभी से गहनता से पूछताछ की और आधार कार्ड सहित अन्य सभी दस्तावेजों की जांच की। जांच में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से जाने की अनुमति दे दी। एसएसआई अतेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बाहरी लोग शनिवार को अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में किसी भी जमाती या बाहरी व्यक्ति के आने पर उसे तत्काल थाने पर अपनी जानकारी दर्ज करानी होगी। पुलिस ने ग्रामीणों से भी सतर्कता बनाए रखने की अपील की है ताकि क्षेत्र में किसी तरह की अवांछित गतिविधि न होने पाए।











