शाहपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

शाहपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहपुर । थाना क्षेत्र की साँझक पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तावली गांव निवासी सरवेज पुत्र वकील मुजफ्फरनगर की एक फैक्ट्री में कार्यरत था। शनिवार सुबह वह काम से छुट्टी लेकर अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था।

जैसे ही वह साँझक पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सरवेज सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां सरवेज का शव देखकर कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles