शाहपुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, तमंचा व बाइक बरामद

शाहपुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, तमंचा व बाइक बरामद

 

शाहपुर। थाना पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान यह घटना सामने आई। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक ने चेकिंग देख अपनी बाइक वापस मोड़ ली। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी मंधेड़ा रजबहे की पटरी की ओर भागने लगा। इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान बाबा चौधरी उर्फ आरिश उर्फ सोनू पुत्र जाहिद चौधरी निवासी तावली के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद जिले के रघुवीर एनक्लेव पसौड़ा थाना टीला मोड़ क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, करीब तीन माह पूर्व बरवाला निवासी हिमांशु को गोली मारकर घायल करने की वारदात में यह वांछित चल रहा था। उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि वह फरार था।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसे क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles