
डीएवी कॉलेज घटनाक्रम के बाद शाहपुर कॉलेज में जमा होंगे सेमेस्टर थर्ड व फिफ्थ के फॉर्म
डीएवी कॉलेज घटनाक्रम के बाद शाहपुर कॉलेज में जमा होंगे सेमेस्टर थर्ड व फिफ्थ के फॉर्म
शाहपुर। बुढ़ाना स्थित डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज में हुए हालिया घटनाक्रम के बाद मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सेमेस्टर थर्ड और फिफ्थ के सभी छात्रों के परीक्षा फार्म शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज में जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह निर्णय परीक्षाओं को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रक्रिया प्रभावित न हो।
डॉ. हरीश कुमार ने जानकारी दी कि शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज में फार्म जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और अब तक बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एस.सी. सहित लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा फार्म जमा कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के नए आदेश से छात्रों में राहत और उत्साह दोनों देखा जा रहा है, क्योंकि इससे उनके सेमेस्टर की परीक्षाएं समय पर आयोजित होने की उम्मीद मजबूत हुई है।
उन्होंने बताया कि माँ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के निर्देश पर सभी आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी अब शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज में ही आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कॉलेज में अलग परीक्षा कक्ष, आवश्यक संसाधन और व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है, ताकि किसी भी छात्र को कोई असुविधा न हो।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि एम.ए. का एक छात्रा ने भी अपना फार्म यहां जमा किया है, जिससे स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय के आदेश के बाद विभिन्न संकायों के छात्र अब शाहपुर कॉलेज में ही अपनी परीक्षा संबंधी प्रक्रियाएं पूरी कर रहे हैं। अंत में डॉ. हरीश कुमार ने सभी छात्रों से अपील की कि वे समय पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने फार्म जमा करें, जिससे आगामी परीक्षाओं की तैयारियां सुचारू रूप से आगे बढ़ाई जा सकें।











