सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारी अंतिम चरण में, निरीक्षण पर पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत और चौधारी सुभाष बालियान

सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारी अंतिम चरण में, निरीक्षण पर पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत और चौधरी सुभाष बालियान

oplus_2097152
oplus_0
oplus_256
oplus_256
oplus_2097152

शाहपुर। ऐतिहासिक सर्वखाप पंचायत, जो आगामी 16, 17 और 18 नवंबर को ग्राम सोरम में आयोजित होने जा रही है, उसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। बुधवार को बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने पंचायत स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। दोनों चौधरियों ने जर्मन हैंगर टेंट, बिजली, पंचायत व लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत किसी एक संगठन या पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे समाज की पंचायत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों का यह कहना कि यह पंचायत भाकियू से सम्बंधित है, पूरी तरह गलत है। यह सम्मेलन सर्व समाज और सर्वखाप के झंडे के नीचे आयोजित हो रहा है, जिसमें हर वर्ग और हर जाति का व्यक्ति भाग ले सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक पंचायत में पहुंचे और एकता का संदेश दें।

चौधरी सुभाष बालियान ने बताया कि पंचायत में भाग लेने के लिए सभी खापों, संगठनों और सामाजिक प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश निमंत्रण किसी तक नहीं पहुंच पाया है, तो वे स्वयं को आमंत्रित समझें — यह सम्मेलन सभी के लिए खुला है।

दोनों चौधरियों ने स्वर्गीय चौधरी कबूल सिंह और स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमाओं के पास चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और श्रद्धा अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने गोयला मार्ग पर जारी सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

पंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर भंडारे, स्टेज, पार्किंग और वीआईपी आगमन की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। इस मौके पर प्रशासनिक हलचल भी तेज दिखाई दी। पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने संभावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी।

आयोजक मंडली के कर्मठ सदस्य मा. रामपाल सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सर्वखाप पंचायत में आने वाले अतिथियों का हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही, सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में सर्वखाप कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें सुधीर प्रधान, बबलू बालियान, ओमपाल सिंह, बालिंद्र बालियान, प्रधान करणवीर सिंह, मनीष चौधरी, सत्येंद्र प्रधान, विजेंद्र प्रधान, सोनू काबा, वीरेंद्र प्रधान, योगेश बालियान, पिंकार बालियान, रतन सिंह सचिव, जितेंद्र बालियान (भाकियू), बिजेंद्र प्रधान, बिजेंद्र बालियान (रसूलपुर), अभिषेक प्रमुख, अफलातून त्यागी, लीलू त्यागी, चंद्रवीर सिंह, अर्जुन सिंह, मा. सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह, विशाल सैनी आदि शामिल रहे।

सोरम में होने वाली यह सर्वखाप पंचायत सामाजिक एकता, और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर केंद्रित रहेगी। स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है और क्षेत्र में इस ऐतिहासिक सम्मेलन को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर जारी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles