मंसूरपुर चीनी मिल बंदी के विरोध में गोयला में किसानों की पंचायत, शनिवार तक मिल चालू न होने पर आंदोलन की चेतावनी

मंसूरपुर चीनी मिल बंदी के विरोध में गोयला में किसानों की पंचायत, शनिवार तक मिल चालू न होने पर आंदोलन की चेतावनी

शाहपुर। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव गोयला में किसान अनिल चौधरी के आह्वान पर मंसूरपुर चीनी मिल को ईडी द्वारा बंद किए जाने के विरोध में आर्य समाज मंदिर पश्चिम गोयला में एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने कहा कि मिल बंद होने से उनका छिला हुआ गन्ना खेतों में पड़ा सूख रहा है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करते हुए गन्ना मिल को तत्काल चालू कराने की मांग की।

सभा की अध्यक्षता मिल के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने की जबकि संचालन राज सिंह आर्य ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि किए जाने पर उपस्थित किसानों ने सरकार की सराहना की। साथ ही, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी की गन्ना मूल्य वृद्धि में भूमिका की भी प्रशंसा की गई।

किसान नेता अनिल चौधरी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक मंसूरपुर मिल को चालू कराया जाए, अन्यथा किसान  आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पंचायत में मास्टर धीर सिंह आर्य, सतेंद्र बालियान (जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, भाकियू), राममेहर सिंह, मदन सिंह, मनोज, रणवीर, ब्रह्मपाल, सतपाल, चंद्रपाल, चौधरी रणवीर, बीजे सिंह अध्यक्ष, जयकुमार प्रधान समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles