शाहपुर में पुलिस और ट्रांसफार्मर तार चोरों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल

शाहपुर में पुलिस और ट्रांसफार्मर तार चोरों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल

शाहपुर। शुक्रवार की देर रात शाहपुर पुलिस और ट्रांसफार्मर तार चोरी करने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक कैंटर, जिसमें ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया तांबे का तार, अन्य उपकरण, तीन तमंचे, तीन खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शाहपुर थाने की मीरापुर चौकी पुलिस शुक्रवार रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कैंटर में चोरी का माल भरा हुआ है जो शाहपुर की ओर आ रहा है। पुलिस ने स्वामी हॉस्पिटल के पास नाकाबंदी की। जैसे ही कैंटर को रुकने का इशारा किया गया, चालक ने पुलिस बैरिकेड तोड़ते हुए वाहन को तेज गति से दौड़ा दिया।

मीरापुर चौकी प्रभारी ने तत्काल थाना प्रभारी मोहित चौधरी को सूचना दी, जिसके बाद हरसोली चौकी, बसधड़ा चौकी और कस्बा शाहपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया। पुलिस टीमों ने मिलकर चारों ओर से घेराबंदी की और स्वाति हॉस्पिटल के पास कैंटर को रोक लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों को गोली लग गई।

घायल बदमाशों को तत्काल शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने कैंटर से बरामद चोरी के तांबे के तार और उपकरणों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस मुठभेड़ की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, और मामले की जांच जारी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles