रघुवंशी आर्चरी अकादमी सोरम में तीरंदाजी ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित

सोरम (मुजफ्फरनगर)। रघुवंशी आर्चरी एकेडमी सोरम में बुधवार को प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बालियान ने की। उन्होंने बताया कि आगामी 6 नवंबर से 9 नवंबर तक बाराबंकी में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर जिले की टीम भाग लेगी।

चयन ट्रायल के दौरान जिले के कई उभरते खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कंपाउंड राउंड में आर्यन रघुवंशी, राधेश्याम, उदय त्यागी और अभिमन्यु बालियान को चयनित किया गया। वहीं रिकर्व राउंड में अरमान चौधरी, अभिषेक और उमंग गौरव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जगह बनाई। ईंडियन राउंड में बालिका वर्ग से दिव्यांशी बालियान तथा बालक वर्ग से आर्यन, अषय, मनीष और ध्रुव चयनित किए गए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान शोरो करनवीर सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा अब प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे। अकादमी संचालक रघुवंशी परिवार ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रशिक्षक, अभिभावक व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles