
अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास नगर में स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी को हिन्दू धर्म व पूजा पद्धति पर लिखी पुस्तक भेंट की-अशोक बालियान, चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन
आज हमनें अपनी बेटी शालिनी बालियान के साथ अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास नगर में स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर (एलन) में वहाँ के मुख्य पुजारी को ‘हिंदू धर्म में दैनिक प्रार्थना और पूजा’ नामक एक विशेष धार्मिक पुस्तिका श्रद्धापूर्वक भेंट की।
यह पुस्तक हिंदू धर्म की दैनिक आराधना विधियों, संस्कारों, और प्रार्थनाओं पर आधारित है, और इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों विशेषकर युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना तथा वैदिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने इस पहल की सराहना करते हुए, पुस्तक के लेखक अशोक बालियान को विशेष रूप से आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तकों के माध्यम से न केवल नई पीढ़ी को धार्मिक ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि वे अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं के प्रति भी गर्व महसूस करते हैं।
लेखक अशोक बालियान ने इस अवसर पर कहा कि यह पुस्तक उन्होंने वर्षों के अध्ययन, साधना और अनुभव के आधार पर तैयार की है, और इसका उद्देश्य सरल भाषा में हिंदू धर्म व उसमें समावेश पूजा पद्धति की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाना है।











