संदिग्ध मौत: तावली में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप

संदिग्ध मौत: तावली में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप

शाहपुर। क्षेत्र के गांव तावली में शुक्रवार शाम एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका के भाई कुलदीप पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव झुंडपुर थाना दोघट जिला बागपत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रानी की शादी 26 जनवरी 2023 को गांव तावली निवासी संदीप पुत्र कंवर पाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद रानी को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है। कुलदीप के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।
कुलदीप ने आरोप लगाया कि रानी के ससुराल वाले—सास, ननद, जेठ, जेठानी और पति—लगातार ₹5 लाख नकद और एक गाड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और घरेलू हिंसा की जाती थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी गांव तावली में जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में समझौता कराया गया था। इतना ही नहीं, 112 डायल कर पुलिस को भी सूचना दी गई थी, जिसके बाद आपसी समझौता हुआ, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
कुलदीप का आरोप है कि शुक्रवार को लगभग तीन से चार बजे के बीच ससुरालजनों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और बाद में उसे घर के कुंड पर फंदे से लटका दिया। इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई और आसपास यह प्रचारित किया गया कि रानी ने स्वयं फांसी लगाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष ने दोषियों के खिलाफ दहेज हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles