
तावली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, मकान की दीवारों में दरारें; चार लाख रुपए सहित सारा सामान जलकर खाक गैस एजेंसी और प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर
तावली में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, मकान की दीवारों में दरारें; चार लाख रुपए सहित सारा सामान जलकर खाक
गैस एजेंसी और प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर
शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव तावली में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना भीषण था कि मकान की दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं और घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।
तावली निवासी फारूक पुत्र हासम ने बताया कि सुबह गैस खत्म होने पर उन्होंने गैस एजेंसी की गाड़ी से नया सिलेंडर लिया था। जैसे ही उनकी पत्नी इसराना ने बच्चों के लिए नाश्ता बनाने हेतु गैस चालू की, सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली। तेज लपटें उठती देख परिवार के सभी सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और मकान से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन सिलेंडर धमाके के डर से कोई भी मकान के पास नहीं जा सका। थोड़ी ही देर बाद सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके से घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग की चपेट में आने से घर में रखा पूरा सामान जल गया। फारूक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी बेची थी, जिसके करीब चार लाख रुपए नकद घर में रखे थे। भीषण आग में यह रकम भी जलकर राख हो गई। घर में रखी घरेलू वस्तुएं पूरी तरह जल गई।
सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण पहले ही जोखिम उठाकर आग को काफी हद तक बुझा चुके थे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग लगभग नियंत्रित हो चुकी थी।
फारूक ने यह भी बताया कि पुलिस के अलावा न तो गैस एजेंसी का कोई प्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक स्तर से कोई अधिकारी उनके घर मौके पर पहुंचा। हादसे की गंभीरता के बावजूद संबंधित विभागों की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी है।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार समय रहते बाहर नहीं निकलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।











