शाहपुर में श्रीगुरु रविदास जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

शाहपुर में श्रीगुरु रविदास जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

शाहपुर। नगर में आगामी 1 फरवरी को मनाई जाने वाली श्रीगुरु रविदास जयंती को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर शाहपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने की। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से विस्तार से चर्चा की गई।
क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बैठक में कहा कि सभी आगामी त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न की जाए तथा जुलूस, शोभायात्रा या अन्य कार्यक्रमों की सूचना समय रहते थाना पुलिस को अवश्य दी जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गलत गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील की कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने भी आयोजन समिति से सहयोग बनाए रखने की अपील की और सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सभासद पति रीनू कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष मास्टर चतुर्वेदी, डॉ. सचिन कुडिया, सी. अतेंद्र तेवतिया सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से जयंती मनाने का संकल्प लिया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles