
अमरनायक राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
अमरनायक राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

शाहपुर।क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था अमरनायक राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चौधरी सत्येंद्र बालियान द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट देने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर चौधरी सत्येंद्र बालियान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता और अखंडता का मजबूत आधार है। संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान किए हैं और हमें एक सशक्त लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि संविधान केवल अधिकारों का दस्तावेज नहीं, बल्कि कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ त्रिवेन्द्र कुमार ,प्रबंधक चमन सिंह,प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश सिंह ,सहित अन्य सदस्य कुश्ती कोच प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र सिंह, यशदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, व्यायाम शिक्षक अरुण बालियान सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।











