राज एकेडमी शाहपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया

राज एकेडमी शाहपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया


शाहपुर। राज एकेडमी शाहपुर विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति के नारे लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब सखी की अध्यक्षा श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती शशि सिंघल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन श्री अनिल प्रकाश बंसल, श्री अशोक सिंघल एवं अधिवक्ता श्री रोहिताश कर्णवाल उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विद्यालय प्रबंधक श्री अरविंद गुप्ता एवं माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोग देशभक्ति की भावना से अभिभूत नजर आए।
अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझने, संविधान के मूल्यों को अपनाने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है और उनके संस्कार ही भारत को मजबूत बनाएंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है तथा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ हुआ। अंत में विद्यालय परिवार ने देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles