
मारपीट में महिला गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
मारपीट में महिला गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दंपती पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव कसेरवा निवासी गय्यूर पुत्र शिजावल ने थाना शाहपुर पर दी तहरीर में बताया कि उसके भाई किताबू की बकरी का बच्चा पड़ोसी रहीसू पुत्र नाजाम के मकान पर चला गया था। आरोप है कि रहीसू की पत्नी नसीमा ने बकरी के बच्चे के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। इसी बात की शिकायत लेकर किताबू व उसकी पत्नी खातून नसीमा और उसके पति रहीसू के पास पहुंचे।
आरोप है कि वहां मौजूद नसीमा, गुल्लू उर्फ रहीसू, उनका पुत्र नावेद तथा घर पर बैठे दो अन्य लोगों ने किताबू व खातून के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दंपती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर-शराबा सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक खातून बेहोश हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने उसे शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पीड़ित गय्यूर ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।











