सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियां शुरू — राकेश टिकैत ने किया स्थल का निरीक्षण, कहा समाज सुधार के मुद्दों पर होंगे बड़े फैसले
सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियां शुरू — राकेश टिकैत ने किया स्थल का निरीक्षण, कहा समाज सुधार के मुद्दों पर होंगे बड़े फैसले

शाहपुर। ऐतिहासिक गांव सोरम में आगामी 16, 17 और 18 नवंबर को आयोजित होने वाली सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने ओलंपिक संघ के सह सचिव मास्टर रामपाल सिंह के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की और वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित बैठक में गोयला, शाहजुड़ी, काकड़ा, रसूलपुर बसधाड़ा, गढ़ीबहादुरपुर आदि गांवों से आए सैकड़ों ग्रामीणों से पंचायत कर विचार-विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता सुरेश सिंह ने की जबकि संचालन सत्येंद्र प्रधान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह सर्वखाप पंचायत 15 साल बाद आयोजित की जा रही है। इससे पहले ऐसी विशाल पंचायत बड़े चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बार की पंचायत ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार सहित देश के कोने-कोने से सर्वखाप चौधरियों के साथ लाखों की संख्या में आम ग्रामीण भाग लेंगे।टिकैत ने कहा कि यह पंचायत समाज सुधार के दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का मंच बनेगी। उन्होंने ग्रामीणों से सुझाव मांगे और बताया कि पंचायत की रूपरेखा तय करने के लिए 26 अक्टूबर को एक अहम बैठक गांव रसूलपुर जाटान में काकड़े वाले मार्ग पर आयोजित की जाएगी, जिसमें बालियान खाप के सभी समाजों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी बैठक में विभिन्न प्रदेशों के लिए निमंत्रण भेजने हेतु टीमें गठित की जाएंगी और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
इस अवसर पर सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि सभी ग्रामीण अपने सुझाव लिखित रूप में 26 अक्टूबर की बैठक में लेकर आएं, ताकि उन्हें पंचायत में रखा जा सके और उन पर अमल सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सोरम क्षेत्र की बिजली, सड़क और पानी से जुड़ी समस्याओं की सूची तैयार की जाए, ताकि आगामी बैठक में उपजिलाधिकारी बुढ़ाना, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, और विकास विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इन समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।
सुभाष बालियान ने पंचायत के सफल आयोजन के लिए अनुभवी कार्यकर्ताओं की टीमें गठित करने की बात कही और सभी गांवों से नाम मांगे ताकि समय से पूरी रूपरेखा तैयार की जा सके।
सभा को संबोधित करते हुए गौरव टिकैत ने कहा कि यह पंचायत न तो राजनीतिक होगी और न ही आराजनीतिक, बल्कि सर्वसमाज की एकजुटता का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर सभी गांवों में उत्साह का माहौल है और सभी वर्गों के लोग इसमें भाग लेंगे।इस अवसर पर सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी, शिवचरण प्रधान, डॉ. लोकेन्द्र बालियान, नरेश दुलारा, सत्यवीर सेक्रेटरी, देवेंद्र देशवाल, दिलशाद प्रधान, अखलाक प्रधान, डॉ. प्रदीप भूरा, मांगेराम गढ़ी, जितेंद्र प्रमुख, विपिन बालियान, मास्टर ओमपाल सिंह, मांगेराम थाम्बेदार, भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, विकास बालियान, अमित सरपंच, देशपाल सिंह, मांगेराम, बिजेंद्र चेयरमैन, बलिंदर बालियान, हरेंद्र फौजी, भूपेंद्र सिंह, रतन सिंह सेक्रेटरी, बबलू चौधरी, मास्टर जयपाल सिंह, अभिषेक चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।पंचायत के पश्चात चौधरी राकेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने रामपाल सिंह व धर्मवीर सिंह भट्टेवालों द्वारा पंचायत हेतु उपलब्ध कराई गई भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मिल प्रशासन से आग्रह किया कि मिल शुरू होते ही इन गन्ना किसानों का गन्ना समय पर खरीदा जाए, ताकि पंचायत स्थल की भूमि समय से खाली कर पंचायत की तैयारियां सुचारू रूप से पूरी की जा सकें।











