शाहपुर पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10.50 लाख रुपये बरामद

शाहपुर पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10.50 लाख रुपये बरामद

शाहपुर। थाना शाहपुर पुलिस ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार को सोरम गेट नंबर–2 से अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू पुत्र जयभगवान निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढ़ाना तथा इस्लाम उर्फ मुन्नान पुत्र मोहम्मद शमशाद निवासी लददावाला थाना खालापार, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
थाना शाहपुर में दर्ज मुकदमा के अनुसार वादी सबा करीम पुत्र फेज मोहम्मद निवासी ग्राम शोरम से अभियुक्तों ने जमीन के फर्जी कागजात व बैनामा कराने के नाम पर 07 जुलाई 2025 से 12 नवंबर 2025 के बीच करीब 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पवन कुमार, हासिम और पुष्पेन्द्र के साथ मिलकर लंबे समय से लोगों की जमीनों के फर्जी कागजात व आधार कार्ड तैयार कर अवैध रूप से जमीन बेचने का काम कर रहे थे। वर्ष 2025 में ग्राम बसीकलां स्थित 13 बीघा जमीन को लेकर उन्होंने सबा करीम से सौदा तय किया और 7.55 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से एग्रीमेंट कराया। इसके बदले दो चेक लिए गए, जिनकी रकम फर्जी नाम से खोले गए बैंक खाते में जमा कर धीरे-धीरे निकाल ली गई।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख 50 हजार रुपये की नकद बरामदगी भी की है। पुलिस के अनुसार गिरोह द्वारा तैयार किए गए फर्जी आधार कार्ड, फर्जी खातों और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजवीर उर्फ राजू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा बताया गया है, जिस पर लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त इस्लाम उर्फ मुन्नान के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
शाहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय जमीन माफिया और धोखाधड़ी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जमीन से संबंधित किसी भी लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles